धीमी गति से चल रहे सीवरेज के कार्य पर कंपनी के अधिकारियों पर नाराज हुई नपाध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

Mayor angry at company officials for slow sewerage work
Bachpan AHPS Itarsi
  • – भूगन इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी के अधिकारियों को नंबर जारी करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम। नगर में चल रहे सीवरेज के कार्य में हो रही लेटलतीफी पर सोमवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नपा कार्यालय में बैठक ली। नपाध्यक्ष द्वारा कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने भूगन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सीईओ और उनके अधिकारियों को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि सीवरेज के धीमी गति से चल रहे कार्य से नागरिक बेहद परेशान हैं। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर जारी करने को कहा। किसी भी नागरिकों को परेशानी होती है तो वे सीधे सीवेरज का कार्य कर रही भूगन इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी के अधिकारियों को मोबाइल पर बताएं और अपनी समस्या का समाधान कराएं। जहां कहीं भी सड़क के रिस्टोरेशन में दिक्कत आ रही है वहां के नागरिक स्वयं कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कंपनी के अधिकारी अपने मोबाइल नंबर तत्काल जारी करें। उन्होंने कहा कि भूगन इंफ्रास्ट्रेक्चर कंपनी के डीपीएम नरेंद्र मोबाइल नंबर 7077508111 एवं जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सीएस कावलकर 9425601374 पर सीधे नागरिक अपनी समस्या बता सकते हैं। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, उपयंत्री आयुषी रिछारिया सहित नपा के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!