डैमेज पाइप लाइन का नपाध्यक्ष ने निरीक्षण, कर्मचारियों की सराहना की

डैमेज पाइप लाइन का नपाध्यक्ष ने निरीक्षण, कर्मचारियों की सराहना की

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने खेड़ा पर डैमेज (Damage) मुख्य पेयजल पाइप लाइन (Drinking Water Pipeline) का निरीक्षण किया। पानी के प्रेशर से पाइप लाइन बुरी तरह डैमेज हो गई थी, जिससे पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) स्थित पानी की टंकी लोड होने में दिक्कत आ रही थी।

आज से पानी की व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे के निरीक्षण के दौरान वार्ड 25 के पार्षद शुभम गौर (Shubham Gaur) मौजूद थे। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने यहां कार्य कर रही टीम की सराहना की। जलकार्य विभाग के संजय दुबे ( Sanjay Dubey)ने बताया कि पाइपलाइन को काटकर बनवा रहे हैं, जल्दी ही ठीक हो जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: