नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने किया पीएम आवास योजना की एएचपी साइट का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Mayor Pankaj Chaure inspected the AHP site of PM Awas Yojana
Bachpan AHPS Itarsi
  • जल्दी मकान कम्प्लीट करने के दिए निर्देश

इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी श्रेणी में आजाद नगर में 96 ईडब्ल्यूएस आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवास की निर्माण साइट का नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज निरीक्षण किया और जल्दी ही इन्हें पूरा करने के निर्देश उपयंत्री सोनिका अग्रवाल को दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि यहां लगभग 6 करोड़ रुपए लागत से पीएम आवास की मल्टी बन रही है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी मौजूद थीं।

नीव पूरी, छत डलेगी अब

सब्जी मंडी आजाद नगर में बन रहे पीएम आवास की मल्टी की नींव कम्प्लीट हो चुकी है। अब यहां प्रथम तल की छत डलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए लोहा बिछ चुका है।

error: Content is protected !!