वॉटर हार्वेस्टिंग कराने वाले नवलानी परिवार में पहुंचे नपाध्यक्ष

वॉटर हार्वेस्टिंग कराने वाले नवलानी परिवार में पहुंचे नपाध्यक्ष

– नपाध्यक्ष ने की नागरिकों से वॉटर हार्वेस्टिंग कराने की अपील
इटारसी। शहर को वॉटर प्लस (Water Plus) बनाने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) प्रयास कर रहे हैं। वे आज दोपहर में एक ऐसे घर पहुंचे, जहां पर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Rain Water Harvesting System) बनाया है। उन्होंने यहां लगाए गए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को समझा, वे अपने साथ नगरपालिका की तकनीकि टीम के उपयंत्री व भवन अनुज्ञा शाखा के प्रभारी मुकेश जैन को भी अपने साथ ले गए।
दरअसल, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वाले रमेश नवलानी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे, वे नगरपालिका में भवन अनुज्ञा लेने के वक्त जमा की राशि में से रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के उपरांत वापस मिलने वाली उनकी राशि लेने पहुंचे थे। यहां नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे से उनकी भेंट हुई, नपाध्यक्ष ने नपा आने का कारण पूछा तो उन्हें बताया कि उन्होंने रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया है और अब नपा में जमा अपनी राशि वापस लेने आए हैं।
इस पर नपाध्यक्ष ने श्री नवलानी को पहले तो वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वे उनके घर खुद चलेंगे। उन्होंने तत्काल ही उपयंत्री मुकेश जैन को बुलाया और उन्हें साथ लेकर गिरते पानी में मोटर साइकिल से रमेश नवलानी के निवास पर पहुंच गए। यहां वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखा।

ऐसा बना है वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

व्यापारी रमेश नवलानी घर पर जहां टयूवबेल (Tubewell) खनन हुआ है, उसके चारों और करीब 8 फीट और 3 फीट चौड़ाई का गड्ढा खुदवाकर उसे टैंक का आकार दिया है। टैंक नीचे से कच्चा है, जिसमें ग्रेवल, कोयला, खड़ा नमक व अन्य चीजें कुछ ऊंचाई तक भरी हैं ताकि पानी फिल्टर होकर जमीन में जाए। छत का पानी इसी टैंक में आकर गिरता है, ज्यादा पानी टैंक में भरा जाने की स्थिति को देखते हुए एक ओवरफ़लो (Overflow) का पाइप भी निकाला हुआ है, जिससे अतिरिक्त पानी बह जाता है।

यह आया है खर्च

श्री नवलानी के मुताबिक मकान निर्माण के वक्त ही वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना लेने से कोई अतिरक्त खर्च नजर नहीं आया। क्योंकि मकान निर्माण में उपयोग होने वाली सारी चीजों से ही यह बन गया है। श्री नवलानी के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति यह सिस्टम बनाना चाहता है तो अधिकतम 5 हजार रुपये खर्च होंगे।

इनका कहना है

  • रमेश नवलानी ने शानदार वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है, शहर के नागरिकों से अनुरोध है, वह अपने घरों में यह सिस्टम बनाए। खासकर उन लोगों से निवेदन है जो नया घर बना रहे हैं, उसमें बिना अतिरिक्त खर्च के यह सिस्टम बन सकता है। नपा की भवन अनुज्ञा शाखा को कहा है नए मकानों का विजिट करें और नागरिकों को सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित करें।
    पंकज चौरे, नपाध्यक्ष
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!