
नपाध्यक्ष ने देखी गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था
इटारसी। श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर पालिका ने मेहरागांव नदी के किनारे कृत्रिम कुंड बनाया है।
आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने विजर्सन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेहरागांव नदी के साइड में बनाए कृत्रिम कुंड की सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्थानीय पार्षद शुभम गौर मौजूद रहे। नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विसर्जन के समय यहां मौजूद रहें।
CATEGORIES NP