- – शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में छात्राओं से किया संवाद
इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे आज टीचर की भूमिका में नजर आए। वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला इटारसी में कक्षा दसवीं की छात्राओं के बीच पहुंचे और उन्हें आर्थिक प्रबंधन एवं समग्र विकास विषय पर वक्तव्य दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने छात्राओं को बताया कि आर्थिक प्रबंधन सबसे पहले घर से सीखा जा सकता है। चौरे ने छात्राओं से कहा कि पापा के महीने के वेतन में से किराना, स्कूल फीस, बिजली बिल और अन्य खर्च करते हुए हम कुछ बचत करते हैं। यही आर्थिक प्रबंधन कहलाता है। श्री चौरे ने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार, व्यापार के माध्यम से जो पैसा कमाया जाता है, वह परिवार के साथ ही शहर, राज्य और देश के आर्थिक विकास में सहयोग करता है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने छात्राओं से पूछा कि हम क्यों पढ़ते हैं, तो छात्रा सानिया सनोनिया, पायल यादव, तनिषा बंजारा, शिवानी बघेल, नर्मदा देवी गौर, मुबसिस्रा बानो, प्रगति राजपूत, सान्या सोलंकी में से किसी ने कहा कि आईएएस बनना है, तो किसी ने कहा नर्स बनना है। इस पर श्री चौरे ने कहा कि शिक्षा भविष्य बनाती है। पढऩा सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं है। इससे ज्ञान बढ़ता है। शिक्षा से हमारा बौद्धिक स्तर बढ़ाना है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे से छात्रा सान्या सोलंकी ने पूछा कि कानूनी रूप से उन्हें क्या अधिकार मिले हैं, स्कूल आते समय यदि कोई दिक्कत होती है तो किससे शिकायत करें।
श्री चौरे ने कहा कि कानूनी रूप से सबको सभी अधिकार बराबर हैं, और 100 डायल और महिला थाना, हेल्पलाइन नंबर मौजूद हंै, आप वहां संपर्क कर सकते हैं। श्री चौरे ने कहा कि डरना नहीं है किसी से, आप शक्ति हैं। हेल्थ क्लास भी देखी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्कूल में मौजूद हेल्थ क्लास भी देखी। यहां प्राथमिक उपचार के सारे उपकरण मौजूद थे। बच्चों से शुगर टेस्ट, बीपी की जांच भी कराई। नगर पालिका अध्यक्ष ने कंप्यूटर टीचर से कहा कि बच्चों को ई-मेल बनाना, ई-मेल चलाना और अन्य बेसिक चीजें सिखाएं।