मजदूर संघ समिति ने मनाया 9 वॉ स्थापना दिवस

Post by: Poonam Soni

मजदूर भवन में मजदूरों के लिए लगेगा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) शिविर

इटारसी। बड़ा तुलसी चौक चौराह मजदूर संघ समिति (Mazdoor Sangh Samiti) ने मजदूर भवन में समिति का 9 वॉ स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान समिति ने मजदूरों के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) शिविर लगाने का निर्णय लिया। शिविर 2 जनवरी से 8 जनवरी 2021 तक मजदूर भवन में 11:30 से 05:30 तक लगाया जाएगा। इसके लिए मजदूरों को समग्र आईडी, आधार कार्ड, कम्प्यूटराइज्ड राशनकार्ड और मोबाइल नंबर लाना होगा।
समिति सचिव तुलसीराम कुशवाह (Secretary Tulsiram Kushwaha) ने बताया कि वर्ष के अंतिम सप्ताह में मजदूर समिति ने अपना वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत कर वर्ष भर में किये कार्यों की समीक्षा की एवं आने वाले वर्ष में मजदूरों हित में किये जाने वाले कार्यों का एजेंडा तैयार किया। समिति के पदाधिकारियों में सर्व प्रथम अध्यक्ष सुरेन्द्र चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम वर्तमान एसडीएम एवं प्रशासक से निवेदन करते हैं कि वे कोरोनाकाल तक भवन निर्माण कार्यों में मशीनो का उपयोग पूर्णत: बंद कर मजदूरों को रोजगार दिलाएं ताकि मजदूरों की माली हालत ठीक हो सके। समिति कोषाध्यक्ष लीलाधर साजवानी ने कहा कि सरकार को प्रतिवर्ष मजदूर मेला लगाकर उनकी परेशानियां एकल खिड़की के माध्यम से हल करनी चाहिए। अतिथि के रूप में आए सिकंदर बकोरिया ने कहा कि मजदूरों के लिए अभी भी कोई टीन शेड की व्यवस्था नहीं है जिससे मजदूर ठंड में खड़े रहते हैं, सरकार को ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में अशोक टेलर, मजदूर नेता नंदकिशोर चौरे, अजय राजपूत, रामा मानवतकर, वीरू, कन्हैयालाल, मनोज केवट, दीपक कुशवाह, श्रीराम, परसराम बिल्लौरे, प्रेमनारायण मालवीय आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में सचिव तुलसीराम ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!