मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस बानापुरा को किया जा सकता है ब्लेक लिस्ट

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सिवनीमालवा तहसील के कृषि उपज मंडी परिसर बानापुरा में स्थित मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस के द्वारा अवैध रूप से गोदाम में भंडारित जिंस चना का परिवहन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सिवनी मालवा ने प्राथमिक आधार पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण में जिला स्तरीय अधिकारियों से जांच कराने का अनुरोध किया था।

कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच दल का गठन कर प्रकरण में सूक्ष्मता से जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय जांच दल में ज्योति जैन सिंघई, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जेआर हेडाऊ उप संचालक कृषि, देवेंद्र यादव जिला विपणन अधिकारी, नगीन वर्मा जिला प्रबंधक मप्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड नर्मदापुरम रहे। जांच दल ने मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस कृषि उपज मंडी परिसर बानापुरा का मौका निरीक्षण कर तथ्यों के आधार पर जांच कर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

जांच दल के प्रतिवेदन अनुसार प्रकरण में मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस कृषि उपज मंडी परिसर बानापुरा के संचालक कैलाश अग्रवाल ने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन से किये गये अनुबंध का पालन नहीं किया जाना पाया और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग की शाखा बानापुरा के प्रबंधक शांतिलाल वसूनिया द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती जाना पाया गया।

जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने मीरा एसोसिएट्स वेयरहाउस को ब्लेक लिस्ट करने और मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग की शाखा बानापुरा के प्रबंधक शांतिलाल वसूनिया द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती जाने पर निलंबित किये जाने हेतु प्रबंध संचालक, मप्र वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन भोपाल मप्र को प्रस्ताव भेजा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!