- नए शॉपिंग माल और नए हास्पिटल से टैक्स वसूली करें
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में निर्देशित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने सभी राजस्व निरीक्षकों से कहा कि नगर में कई स्थानों पर शॉपिंग मॉल और नए अस्पताल खुल गए हैं। उनका निरीक्षण करें और टैक्स का निर्धारण करें। साथ ही वहां स्वच्छता रखने के लिए क्या व्यवस्था की गई है इसका भी निरीक्षण करें। सभी शॉपिंग मॉल संचालक को मॉल में डस्टबिन रखने तथा सिंगल यूज पालिथिन का उपयोग बंद करने के लिए भी कहें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा राजस्व की टीम को निर्देश दिए कि संपत्तिकर और दुकानों की बकाया प्रीमियम को जल्द से जल्द जमा कराएं। अधिक से अधिक करों की वसूली करें। बैठक में एआरआई ब्रजेश सारवान, बसंत रावत, राजस्व सहायक भुवन मेहतो और एआरआई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।