त्योहारों पर शांति और व्यवस्था के लिए थाना परिसर में हुई बैठक

त्योहारों पर शांति और व्यवस्था के लिए थाना परिसर में हुई बैठक

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। आगामी दिनों में आने वाले विभिन्न पर्वों को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति (Peace Committee) की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अखिल राठौड़ (SDM Akhil Rathod) ने की। इस मौके पर तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम टीआई विक्रम रजक एवं विद्युत मंडल के सहायक यंत्री मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक में महावीर जयंती (Mahavir Jayanti), अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti), गुड फ्राइडे (Good Friday) , परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti), ईद(Eid)  आदि पर्व पर निकलने वाले चल समारोह को लेकर चर्चा की गई, साथ ही हनुमान जयंती ( Hanuman Jayanti) पर होने वाले भंडारे एवं कार्यक्रमों पर विचार किया गया। जैन समाज की ओर से अनिल जैन ने बताया समाज का चल समारोह पालकी के साथ तारण तरण चैत्यालय से प्रारंभ होकर वहीं पर समाप्त होगा। वहीं गुड फ्राइडे के बारे में ललित मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित चर्च में शुक्रवार को प्रेयर के साथ संपन्न होगा। परशुराम जयंती के संबंध में ब्राह्मण समाज के प्रांजल तिवारी, राजेश शुक्ला, श्वेतल दुबे ने बताया 3 मई को भगवान परशुराम की पूजन अर्चन की जाएगी । भगवान परशुराम के चल समारोह का निर्णय आगामी ब्राह्मण समाज की बैठक में लिया जाएगा। ईद के त्यौहार को लेकर पूर्व पार्षद जमील खान ने बताया 3 या 4 तारीख को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है। टीआई विक्रम रजक ने कहा डीजे पर उचित गाने ही बजाए जावे जिससे कि किसी को परेशानी ना हो । बैठक में प्रमुख रूप से आकाश रघुवंशी, मिश्री लाल साहू, सैयद इलियास , विजय अग्रवाल, गजेंद्र चौधरी, मुकेश अवस्थी, राकेश चौधरी, संतोष सराठे , अभिनव पालीवाल, उमेश रघुवंशी, श्रीकांत पटेल, अनिल जैन नीलेश आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!