नर्मदापुरम। कॅरियर काउंसलिंग कार्ययोजना एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित विषय पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा आज पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में मीटिंग आयोजित की गई।
इस अवसर पर पुलिस परिवार के सदस्य, महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। चर्चा में बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन, एजुकेशन, फिटनेस एवं 4 मई से प्रारंभ होने वाले समर कैंप के संबंध में बताया गया।
साथ ही पुलिस विभाग द्वारा संचालित महिला हॉस्टल जिसमें 18 से 26 वर्ष की बालिकाएं जो भोपाल इंदौर एवं ग्वालियर शहर में रहकर पढ़ाई एवं जॉब कर रही हैं। वह भी वहां रहकर हॉस्टल सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके संबंध में भी समस्त पुलिस परिवारों को अवगत कराया गया।