इटारसी। आज शनिवार को जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Itarsi) में प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था स्तर पर की जा रहीं एनएसए एवं ओलिंपियाड की तैयारी, इंस्पायर अवार्ड, एलवीआरएस पोर्टल आदि महत्वपूर्ण कार्यों पर बीएसी परमसुख गढ़वाल (Paramsukh Garhwal) एवं जनशिक्षक रितु अग्रवाल (Ritu Agarwal) ने चर्चा की।
एनएसए उन्मुखीकरण जनशिक्षक आरबी यादव (RB Yadav), श्रीमती ज्योति नामदेव (Mrs. Jyoti Namdev) एवं श्रीमती विजयश्री यादव (Mrs. Vijayashree Yadav) ने किया। उक्त प्रशिक्षण में महेश रायकवार प्रधान पाठक, संतोष साहू, अशोक मालवीय, एके दुबे एवं जनशिक्षा केंद्र के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।