श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक 17 को

श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक 17 को

इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा सर्व यादव समाज की महिला-पुरुष एवं युवा की संयुक्त बैठक आगामी 17 दिसंबर को शाम 4 बजे से श्री यादव भवन पर आयोजित की जाएगी।

समिति अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि बैठक मासिक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी। श्री यादव भवन के प्रथम तल पर हाल निर्माण के लिए कार्ययोजना पर विमर्श किया जाएगा, साथ ही आगामी बसंत पंचमी 26 जनवरी को श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मणी मंगल के साथ 11 वें वर्ष में होने वाले निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम, बारहवें वर्ष में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को भव्यता से मनाने पर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान का आयोजन किये जाने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। अध्यक्ष श्री यादव ने समस्त यदुजनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!