मढ़ई विकास योजना की बैठक आयोजित

मढ़ई विकास योजना की बैठक आयोजित

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) की अध्यक्षता में मढ़ई विकास योजना (madhai vikaas yojana) की तैयारी हेतु प्रारम्भिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी इको सेंसेटिव जोन की अधिसूचना एवं  पर्यटन विभाग (Tourism department) द्वारा तैयार की जा रही महायोजना के प्रावधानों  का समावेश करने हेतु निदेशित किया गया ।साथ ही पचमढ़ी विकास  योजना  के सम्बंध में भी चर्चा की  गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (SDM Pipariya Nitin Talay), एसडीएम सोहागपुर वंदना जाट (SDM Sohagpur Vandana Jat), इत्यादि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: