निमसाडिय़ा एवं जासलपुर में हुई संयुक्त माली सैनी समाज की बैठक

निमसाडिय़ा एवं जासलपुर में हुई संयुक्त माली सैनी समाज की बैठक

नर्मदापुरम। महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव समारोह 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन ग्राम जासलपुर एवं निमसाडिय़ा में किया गया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि 11 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव समारोह एवं संयुक्त माली समाज के उत्थान हेतु लगातार नर्मदापुरम के आपपास के सभी गांवों व शहरों में संपर्क कर बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में समिति के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, सचिव ब्रजमोहन सैनी, हरीश सैनी, गोविंदा सैनी, कपिल सैनी, आलोक सैनी, रमित सैनी, अनिल सैनी, ग्राम निमसाडिय़ा से नितिन सैनी, नीलेश सैनी, लाल साहब सैनी, विमलेश सैनी, सतीश सैनी, बाबूलाल सैनी, रविशंकर सैनी, विनोद सैनी ग्राम जासलपुर से धर्मेन्द्र सैनी, लखन सैनी, दिलीप सैनी, धनराज सैनी, पीतम सैनी, जगदीश सैनी, महेंद्र सैनी, बृजकिशोर सैनी, रामस्वरूप सैनी, दयाशंकर सैनी, पन्नालाल सैनी, पूजा सैनी, ज्योति सैनी, रेखा सैनी, रत्ना सैनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!