इटारसी। कृषि उपज मंडी(Krashee upaj mandi) में कार्यरत व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच खरीफ सीजन के दौरान कृषि उपज धान, मक्का व अन्य के क्रय-विक्रय की सुचारू व्यवस्था संचालन करने एक विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा के लिए बैठक 9 अक्टूबर, शुक्रवार को शाम 4 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजस्व सहभार साधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी(Madan Singh Raghuvanshi, SDO Revenue cum Charge Officer) करेंगे।
मंडी सचिव उमेश शर्मा बसेडिय़ा शर्मा(Market Secretary Umesh Sharma Basedia Sharma) ने समस्त लायसेंसधारी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों। यदि वे नहीं आते हैं तो इसको उनकी उपस्थिति मानकर बैठक के निर्णयों में सहमति मान ली जाएगी।