
पीएम के जन्मदिन को लेकर बैठक का आयोजन
इटारसी। भारतीय जनता पार्टी मंडल पुरानी इटारसी, सेवा ही समर्पण ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में पीएम का जन्म दिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने हेतु मंडल में आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाने के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारी सुनील राठौर, भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री उमेश पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री सोहन चौहान, विनोद बारसे, जिला कार्यसमिति सदस्य अनंत वर्मा, मंडल मंत्री प्रशांत मनवारे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।
CATEGORIES Itarsi News