इटारसी। विधायक प्रतिनिधि, अधिवक्ता देवेंद्र सिंह परिहार (Devendra Singh Parihar) ने सोमवार को पीपल मोहल्ला स्थित मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Central Region Electricity Distribution Company) कार्यालय पहुंचकर उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा (Ankur Mishra) से मुलाकात की और विद्युत संबंधी समस्याओं पर एक घंटा चर्चा की। उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा ने उन्हें विद्युत कंपनी द्वारा आगामी कार्यों की जानकारी में बताया कि करीब 15 ट्रांसफार्मर लगना है, जिनका सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका और स्वीकृति के अलावा फंड भी रिलीज हो चुका है। शीघ्र काम शुरू होना है।
विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि स्टाफ के फोन नहीं उठाने की शिकायत हमेशा सुनने में आती है, इस पर ध्यान दिया जाए, ताकि उपभोक्ता परेशान न हों। बीते कुछ माह से समय पर रीडिंग नहीं ली जाने की भी समस्या है। इस पर श्री मिश्रा ने कहा इंदौर (Indore) से तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है। विधायक प्रतिनिधि ने औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर (Kiratpur) में असमय कटौती, अवैध कनेक्शन, बिजली चोरी सहित अन्य विषय पर भी चर्चा की।
इस दौरान प्रत्येक माह बैठक रखने का निर्णय भी हुआ, ताकि बिजली संबंधी समस्याओं और उनके निदान पर विस्तृत चर्चा की जा सके। आगामी शनिवार को स्टाफ के साथ एक परिचय बैठक भी रखी जायेगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री परिहार ने शहर प्रबंधक अखिलेश कन्नोजे (Akhilesh Kannoje) से भी मुलाकात की। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), आरटीओ में विधायक प्रतिनिधि अभिषेक कन्नौजिया (Abhishek Kannaujiya), उद्योग विभाग में विधायक प्रतिनिधि अशोक मालवीय (Ashok Malviya), अनुसूचित जाति जिला महामंत्री विनोद लोंगरे (Vinod Longre), पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया (Rajkumar Babaria), सौरव राजपूत (Saurav Rajput), मौजूद थे।