गृह मंत्री (home Minister)और पंचायत मंत्री (Panchayat Minister) से मिले, पंचायत सचिव

गृह मंत्री (home Minister)और पंचायत मंत्री (Panchayat Minister) से मिले, पंचायत सचिव

इटारसी। पंचायत सचिव (Panchayat Secretary)संगठन ने आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia)से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और पंचायत सचिवों की मांगों का ज्ञापन सौंपा।
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा(Dinesh Sharma), प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह राजपूत (Narendra Singh Rajput), प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन (Jagdish Sen)ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया और पंचायत सचिवों की मांगों एवं समस्याओं पर चर्चा की। इसी तरह से संगठन के पदाधिकारियों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का उनके भोपाल(Bhopal)निवास पर जाकर स्वागत किया तथा पंचायत सचिवों की मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस पर मंत्री श्री सिसोदिया कहा कि पंचायत सचिवों की मांगें जायज हैं, शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister
Shivraj Singh Chauhan), सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)एवं पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के सम्मान समारोह के लिए समय चाहा तो तत्काल मंत्री श्री सिसोदिया ने सहमति दे दी तथा कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री और श्री सिंधिया से इस संबंध में चर्चा करके संगठन को अवगत कराएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!