जिला उद्योग के नये जीएम से की मुलाकात

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जिला उद्योग विभाग (District Industries Department) में नये महाप्रबंधक केके रघुवंशी (General Manager KK Raghuvanshi) ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर इटारसी से उद्योग संघ के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं।
महाप्रबंधक रघुवंशी से मुलाकात करने उद्योग संघ के मोहन खंडेलवाल, सजल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल टीपू, शैलू अग्रवाल, राकेश सिंह आदि पहुंचे थे। संघ के प्रतिनिधियों ने उद्योगों को आ रही परेशानियों और उनके निवारण पर भी नये महाप्रबंधक से चर्चा की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!