नवनियुक्त वक्फ बोर्ड अध्यक्ष से की मुलाकात

नवनियुक्त वक्फ बोर्ड अध्यक्ष से की मुलाकात

नर्मदापुरम। अंजुमन कमेटी (Anjuman Committee) शहर नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अध्यक्ष जब्बार खान (Jabbar Khan) और कमेटी के सभी सदस्यों ने भोपाल (Bhopal) में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के अध्यक्ष सनवर पटेल पटेल से वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पूर्व सनवर पटेल (Sanbar Patel) की वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हुई है। शहर अंजुमन मुफिदुल इस्लाम कमेटी ने पटेल को नर्मदापुरम अंजुमन कमेटी के कार्यों और भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही पटेल ने कमेटी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर बोर्ड के माध्यम से समाज कल्याण के लिए होने वाले कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। इस मौके पर कमेटी के जब्बार खान, शाकिर खान, हबीब खान, शेख यूनुस, नवीद कुरैशी आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: