
भूले-बिसरे गीत के लिए मेगा ऑडिशन कल ऑडिटोरियम में
इटारसी। नर्मदांचल म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम भूले-बिसरे गीत के लिए मेगा ऑडिशन 1 अप्रैल, शनिवार को कवि भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में दोपहर बाद 3 बजे से होगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह के लिए अंतिम दस प्रतिभागियों का चयन होगा।
पहले दो ऑडिशन में से चयनित बीस प्रतिभागियों के मध्य इस मेगा ऑडिशन में फाइनल मुकाबला होगा। सभी प्रतिभागी कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस ऑडिशन को बाकायदा एक कार्यक्रम का रूप दिया गया है, हर प्रतिभागी को एक गीत गाना है।
सभी बीस प्रतिभागियों की गायन कला को परखने के लिए निर्णायक के रूप में मौजूद रहेंगे संगीत साधक गुरु बृजमोहन दीक्षित, आंखों में तेरा ही चेहरा फेम एन सदाशिवन सदू, गायक बसंत बतरा, संगीतज्ञ नवनीत तिवारी और गायक राजेन्द्र ठाकुर। ये सभी निर्णायक अत्यंत बारीकी से सभी को परखने के बाद जो अंक देंगे, उनमें से अंतिम दस का चयन होगा, जो अप्रैल में के अंतिम सप्ताह में गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम भूले-बिसरे गीत में प्रस्तुति देंगे।