मेगा हैल्थ शिविर, पहले दिन 1356 नागरिकों ने कराया उपचार

मेगा हैल्थ शिविर, पहले दिन 1356 नागरिकों ने कराया उपचार

नर्मदापुरम। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मेगा हैल्थ शिविर (District Mega Health Camp) के प्रथम दिन 1356 नागरिकों ने अपना उपचार कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) डॉ दिनेश दहलवार ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा-निर्देशन में जिला मेगा हैल्थ शिविर का शुभारंभ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, भोपाल (Bhopal) इटारसी ( Itarsi) एवं स्थानीय निजी तथा शासकीय अस्पताल के चिकित्सक, इटारसी, डोलरिया, केसला तथा सिवनी मालवा ब्लॉक के ब्लॉक मेेडिकल ऑफीसर, आयुुष विभाग, पैरामेडिकल (Paramedical) तथा कार्यालयीन स्टॉफ एवं शहरी ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, मरीज व उनके परिजन उपस्थित रहे। शिविर की व्यवस्थाओं का कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन इटारसी, डोलरिया, केसला तथा सिवनीमालवा ब्लॉक के चिन्हित मरीज आये, आज कुल 1356 नागरिकों ने पंजीयन कराया जिसमें स्त्री रोग के 106, शिशु तथा एनआरसी संबंधी रोग के 115, नेत्र रोग के 145, दंत रोग के 36, कुष्ठ रोग के 32, हाइपरटेंशन के 113, सुगर 113, श्वांस के 20, नाक कान गला के 55, कैंसर के 3, क्षय रोग के 15, मलेरिया के 52, कॉर्डियोलॉजी के 104, मानसिक रोग के 32, आरटीआई एसटीआई के 18, एनसीडी के 104,अन्य जनरल बीमारियों के 213 मरीजों का पंजीयन, जांच, उपचार व निशुल्क दवा वितरण हुआ। आयुष विभाग के कुल 325, यूनानी के 36, होम्योपैथी के 118 मरीजों की जांच व उपचार हुआ।

शिविर में कुल 34 डिजिटल हैल्थ कार्ड (digital health card), 53 आयुष्मान (Ayushman) कार्ड बनाये गये। रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) के सहयोग से 12 यूनिट रक्तदान हुआ, 25 हितग्राहियों को गर्भ निरोधक गोली वितरित की गई, 21 नागरिकों को एड्स तथा 15 को परिवार नियोजन की सलाह दी गई। शिविर में 184 मरीज़ों का ब्लड टेस्ट, 130 ईसीजी, एक्सरा 52, जांच हुई। शिविर में बंसल हॉस्पिटल भोपाल तथा ऋषि चिल्ड्रन हॉस्पिटल नर्मदापुरम से शिशु रोग, सेठा हॉस्पिटल नर्मदापुरम् से कैंसर,नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम् से हड्डी रोग, मेडिसिन, अशोका हॉस्पिटल नर्मदापुरम् से श्वॉस रोग, सेवा सदन भोपाल से नेत्र रोग, लेक सिटी हॉस्पिटल भोपाल से कैन्सर तथा कटे फटें होंठ, तालु रोग, न्यू पॉडे हॉस्पिटल नर्मदापुरम् से न्यूरो एंड स्पाइन, हजेला हॉस्पिटल भोपाल से नवजात शिशु रेाग, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज भोपाल से स्त्री रोग, मनोरोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, जेके एलएन सिटी भोपाल से हार्ट एवं सुगर रोग, इटारसी डीएसपीएम चिकित्सालय से स्त्री रोग के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी स्वास्थ्य प्रदान करते हुये मरीजों का परीक्षण व उपचार किया। शिविर का दूसरा व अंतिम दिन 28 मई शनिवार को आयोजित होगा जिसमें बनखेड़ी, पिपरिया, सोहागपुर, माखननगर तथा नर्मदापुरम् के चिन्हित मरीजों का परीक्षण व उपचार होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!