
मेगा जॉब फेयर भोपाल में 27 मई से 29 मई तक आयोजित
नर्मदापुरम। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में 27 मई, से 29 मई तक आई.टी.आई इंडस्ट्रियल एरिया गोविंदपुरा भोपाल (ITI Industrial Area Govindpura Bhopal) में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार आयुक्त ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में लगभग 50 से भी ज्यादा कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही साथ चयनित आवेदकों को 29 मई को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री,भारत सरकार द्वारा ऑफर लेटर का वितरण भी किया जाएगा।
युवाओं से आग्रह किया गया हैं कि वे मेगा जॉब फेयर का लाभ उठाएं।
CATEGORIES Career News