शनिवार से मेगा टीकाककरण, दो दिन चलेगी ट्रेनिंग

Rohit Nage

Updated on:

वैक्सीनेशन सेंटर तैयार, अस्पताल से अलग गल्र्स स्कूल में होगा टीकाकरण
– 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण होगा
– भीड़ की संभावना के चलते दिया जा रहा है प्रशिक्षण
इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) में 1 मई से मेगा टीकाकरण (, Mega Vaccination) अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (, Dr. Seethasaran Sharma) के निर्देश पर प्रशासन कन्या शाला में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इस केन्द्र पर बुधवार को टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया था। लेकिन, केवल एक दिन टीकाकरण के बाद दो दिन ट्रेनिंग ( Training) के लिए रखे हैं, क्योंकि 1 मई से 18 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण प्रारंभ होगा तो भीड़ बढ़ेगी, और ऐसे में इस भीड़ को कैसे संभालना, कैसे टीकाकरण कार्य को गति देना है, सुरक्षा की क्या व्यवस्था रहेगी सहित अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर आज और कल दो दिन टीकाकरण दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दो चरणों में होगा टीकाकरण

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में टीकाकरण का कार्य दो चरणों में होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का कार्य चलेगा। भाजपा नेता जगदीश मालवीय (, Jagdish Malviya) सभी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों और मेन पॉवर (, Main Power) के मुताबिक लगभग 300 लोगों का टीकाकरण यहां प्रतिदिन हो सकेगा।

ये रहेंगे केन्द्र में व्यवस्थाएं

टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण कराने आने वालों को बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां रहेंगी, पीने के लिए ठंडा पानी और कूलर की व्यवस्था की जा रही है। जो आयु वर्ग पहले से ही टीकाकरण करा रहा है, उसके लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य नहीं होगा जबकि 18 वर्ष आयु वर्ग को पंजीयन कराना होगा। वर्तमान में 45 वर्ष और अधिक के लोगों का टीकाकरण चल रहा था।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

टीकाकरण केन्द्र पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम रहेगा। यहां आने वाली संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। यह बल लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने, पार्किंग व्यवस्था के लिए रहेगा। मुंह पर मास्क, (Masks) सोशल डिस्टेंसिंग ( social distancing) का पालन करना टीकाकरण केन्द्र पर अनिवार्य रहेगा। जो नहीं करेंगे, पुलिस पालन करायेगा।

अलग व्यवस्था की कवायद

पहली मई से जब 18 वर्ष और उससे ऊपर वालों का टीकाकरण होगा तो भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में इस नये वर्ग के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी। क्योंकि इस वर्ग की भीड़ होने पर 45 वर्ष और उससे ऊपर वालों के टीकाकरण की वर्तमान व्यवस्था प्रभावित होगी और अब तक चल रही व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। नई व्यवस्था में कुछ स्टाफ की जरूरत होगी, जिसके प्रयास किये जा रहे हैं।

टोकन देकर होगा टीकाकरण

टीकाकरण केन्द्र पर लोगों को लंबी लाइन में घंटों इंतजार से बचाने टोकन व्यवस्था की जा रही है। पहले आओ, पहले पाओ की पद्धति से पहली पारी में दो सौ लोगों को टोकन बांटे जाएंगे, फिर शाम की पारी के लिए दो सौ लोगों को टोकन बांटे जाएंगे। बुधवार को एक दिन कन्या शाला में की गई नयी व्यवस्था से सिविल अस्पताल की अपेक्षा करीब डेढ़ सौ लोगों को अधिक टीके लगे हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!