दो बहनों के बाद तीसरी भी हुई सफल

दो बहनों के बाद तीसरी भी हुई सफल

इटारसी। समीपस्थ ग्राम चांदौन की निवासी मेघा मालवीय सीए बन गयीं हैं। आर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रामशंकर मालवीय की दूसरी बेटी मेघा ने भी सीए फाइनल (CA Final) की परीक्षा पास कर ली है।
मेघा की छोटी बहन लालिमा मालवीय पिछले वर्ष सीए बनी थी जबकि बड़ी बेटी खुशबू मालवीय नायब तहसीलदार हैं। तीनों बेटियों ने आयुध निर्माणी एवं ग्राम चांदौन का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने उनके माता-पिता और गुरुजनों को बधाई प्रेषित की है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!