नर्मदापुरम। मेहर गढ़वाल समाज, युवा शक्ति नर्मदापुरम के तत्वावधान में रविवार 23 अप्रैल को संत रामजी बाबा की समाधि स्थल से दूसरे वर्ष में चुनरी यात्रा निकाली।
चुनरी यात्रा श्रीरामजी बाबा की समाधि के सामने से बस स्टैंड होते हुए सतरस्ता, जयस्तंभ चौक होते हुए सेठानी घाट पहुंची। यहां मां नर्मदा को 800 मीटर की चुनरी ओढ़ाई गई। चुनरी यात्रा के बाद जगदीश मंदिर धर्मशाला सेठानी घाट में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।