इटारसी। पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेहर गढ़वाल समाज एवं मेहर गढ़वाल युवा शक्ति कल्याण समिति ने पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान नर्मदापुरम के सर्किट हाउस में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गये। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के ईएनसी आरके मेहरा ने पौधरोपण की शुरुआत की।
समाज के सदस्यों ने सर्किट हाउस परिसर में 30 पौधों का रोपण किया एवं उनको पालने की शपथ भी ली। श्री मेहरा ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी पर्याप्त देखभाल करके उनको पेड़ बनने तक पालना भी जरूरी है। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए समय की मांग है कि हम अपनी प्रकृति का ऋण उतारे और अधिक से अधिक पौधरोपण करके उनका पालन भी करें।
पौधरोपण करके उनको पालने के बाद जब इनकी संख्या बढ़ेगी तो तापमान में भी कमी आएगी। बढ़ता तापमान मानव जाति के लिए खतरनाक है। अत: पौधोपण समाज, जाति से ऊपर मानवता का पुण्य कार्य है, हर आदमी को अपने जीवन में पौधे अवश्य लगाना चाहिए।