इटारसी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला होशंगाबाद, ब्लॉक केसला में परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेंद्र पांडे (Dr. Dhirendra Pandey) ने जिला सभागार में समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नव अभ्युदय द्वारा उनका स्वागत किया और अभी तक की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति सदस्य,समाज सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं, कोरोना वॉलंटियर को शासन की नई गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद की रीढ़ की हड्डी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य हैं जो सदैव कंधे से कंधा मिलाकर सरकार की योजनाओं को विभिन्न अभियान के माध्यम से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों को बताया कि हमें नवीन कार्य योजनाओं में गांव को आदर्श ग्राम बनाने नए-नए अभियान चलाकर नई शुरुआत करते हुए हमें शासन तक ग्राम की आदर्शता को स्थापित करना है। मुख्य रूप से ग्राम में स्वच्छता, जल संरक्षण, नशा मुक्त ग्राम, पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा ग्राम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक मे कोशिश करें कि एक ऐसा गांव तैयार करे जो बाकी गांव के लिए आदर्श बन प्रेरित कर सके। वहां उपस्थित दिव्यांग साथी जिन्होंने कोरोना काल मे अपनी सेवाएं देकर दूसरों को प्रेरित किया, को उनके द्वारा किये कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग, जिला एवम विकासखंड समन्वयक मौजूद रहे।