गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति की बैठक में सदस्यों का सम्मान किया
इटारसी। आज गायत्री शक्तिपीठ इटारसी 12 बंगला में जिला स्तरीय बैठक में जिला समन्वयक सुबोध भारोलिया, गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी अनुराग मिश्रा, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी इटारसी केके गुप्ता, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रमोहन गौर, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सचिव एवं आंदोलन प्रभारी ओपी गौर, वृक्ष आंदोलन के प्रभारी सुरेश चंद सराठे उपस्थित रहे।
बैठक में ओपी गौर नेे गुरु जी तथा मिशन की जानकारी दी। अनुराग मिश्रा ने जिले में चल रहे सामूहिक साधना एवं गायत्री यज्ञ के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दी। उपस्थित सभी जनों ने 9 सितंबर को 2021 को चिन्मय पांड्या द्वारा युवा प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी के सफल आयोजन पर अनुराग मिश्रा को साधुवाद दिया।

क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सुबोध बरोलिया ने 2026 तक जिले की कार्य योजना प्रस्तुत की। सामूहिक साधना का क्रम पूरे जिले में प्रारंभ हो, इस हेतु प्रत्येक शक्तिपीठ, प्रज्ञा संस्थान, महिला मंडल, युवा मंडल अपने यहां पर 1 घंटे गुरु जी की आवाज में सामूहिक साधना करें और अपने क्षेत्र में अपने आवासों में भी यह साधना संपन्न कराएं। पांच कुंडी नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ उपस्थित स्तर पर पूरे जिले में संपन्न कराए जाएं। जो भी कार्य करने हैं उसकी पूर्व सूचना जिला समन्वयक समिति को अवश्य दी जाए।
कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले सक्रिय परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ इटारसी 12 बंगला के केके गुप्ता ने सभी को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्रमोहन गौर ने किया। बैठक में जिले के सभी युवा मंडल महिला मंडल ट्रस्टी भाई-बहन एवं सक्रिय हजारों परिजनों उपस्थित हुए। उपस्थित सभी परिजनों ने 2026 तक की कार्य योजना में शत प्रतिशत अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।