इटारसी। मददगार आर्मी (Helper Army) के सदस्य बागरातवा टनल (Bagratwa Tunnel) के पास स्थित गौरीशाह बाबा (Gaurishah Baba) की दरगाह पर बुधवार 26 अक्टूबर को श्रमदान करेंगे। संगठन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि दरगाह पर श्रमदान (Shramdan) का कार्यक्रम रखा है, जिसमें श्रद्धालुओं को दरगाह तक पहुंच मार्ग की खराब स्थिति को सुधारा जाएगा। उन्होंने आर्मी के सदस्यों से आग्रह किा है कि इस खिदमत के कार्य में अवश्य शामिल हों। खिदमत में आने वाले सभी के लिए लंगर का इंतजाम रहेगा। सभी अपने साथ गेंती, फावड़ा, तगाड़ी, सब्बल, आदि लेकर आएंगे तो श्रमदान में मदद हो सकेगी।