महर्षि दयानंद गुरुकुल में वैश्य महासम्मेलन के सदस्य यज्ञ में शामिल हुए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन इटारसी (Vaishya Mahasammelan Itarsi) के सदस्य जमानी (Zamani) स्थित महर्षि दयानन्द गुरुकुल आश्रम (Maharishi Dayanand Gurukul Ashram) में योग दिवस के अवसर पर ब्रम्हचारियों के यज्ञोपवीत संस्कार में तथा यज्ञ में शामिल हुए।

संगठन ने गुरुकुल को भोजन सामग्री, फल एवं मिठाई वितरित की, साथ ही बच्चों को योग सिखाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi), जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल (Ravi Agarwal), जिला मंत्री हरीश अग्रवाल (Harish Agarwal), जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल (Sanjay Agarwal), नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal), जिला महामंत्री मनीषा अग्रवाल (Manisha Agarwal), जिला उपाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल (Shilpa Agarwal), शशि अग्रवाल (Shashi Agarwal), कामिनी (Kamini), अनीता (Anita) आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!