यूरिया आपूर्ति व विद्युत सप्लाई को लेकर दिया ज्ञापन

Manju Thakur

इटारसी। किसानों को यूरिया की आपूर्ति व पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई को लेकर किसान कांग्रेस व नगर कांग्रेस (Kisan Congress and Nagar Congress) के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर (Nayab Tahsildar Vinay prakash Thakur)को सौंपा।
क्षेत्र के किसानों की फसल जीवित रखने के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता है, लेकिन न तो यूरिया का रैक आ रहा है ना ही सरकार व प्रशासन इसकी व्यवस्था कर रहा है, जिससे किसानों को फसल का नुकसान हो रहा है। आज किसान हर तरफ से परेशान है। इसी तरह से विद्युत वितरण भी पर्याप्त नहीं है। विद्युत व्यवस्था का समय एक हफ्ते सुबह 8 से शाम 6 बजे तक दूसरे हफ्ते रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक होना चाहिए। यूरिया खाद समस्त सोसाइटी को उपलब्ध कराया जाये जिससे कोरोना काल मे भीड़ नियंत्रित हो सके व कालाबाजारी पर रोक लगे। किसानों की इन समस्याओं को शीघ्र हल किया जाए अन्यथा मजबूरी में किसानों के साथ कांग्रेस भी सड़क पर आंदोलन को बाध्य होगी।
इस दौरान किसान नेता चंद्रगोपाल मलैया, मोहन झलिया, राजकुमार केलू उपाध्याय, नवल पटेल, पंकज राठौर, राकेश चन्देले, रवि जायसवाल, हेमू कश्यप, संजय दुबे, शेख रमज़ान, कन्हैया गोस्वामी, गजानन तिवारी, मधुसूदन यादव, मयूर जायसवाल, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, संतोष गुरयानी, चंद्रकांत बहारे, पप्पू आठनेरे, शुभम वालिया, मयंक चौरे, दुष्यंत चौहान, विनोद तिवारी, अशोक चौरे, ओमप्रकाश चौरे, भवानी कहार, स्वामी प्रसाद आर्य, दीपक धर, शिवनारायण चौरे, मोनू चौरे, कृष्णगोपाल राजपूत, पुष्पेंद्र वर्मा, अंकित मेहरा, विपिन वालिया, प्रशांत श्रीवास सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!