रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने दिया ज्ञापन

रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने दिया ज्ञापन

इटारसी। रजक समाज (Rajak Samaj) को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग का एक ज्ञापन आज समाज के सदस्यों ने प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh), सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) को दिया।

रजक समाज के कार्यकर्ता राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) ने बताया कि रजक धोबी जाति देश के 17 राज्यों सहित मध्य प्रदेश के 3 जिले भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), रायसेन (Raisen) में अनुसूचित जाति में शामिल हैं। शेष जिलों में पिछड़ा वर्ग में आते हैं। रजक समाज ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से संपूर्ण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है।

इस अवसर पर राजकुमार मालवीय, जिला अध्यक्ष शेरसिंह नागोरिया, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अभिषेक कनौजिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमेश मालवीय, वरिष्ठ लीलाधर मनवारे, रामजीवन बनोरिया, हरीश बाथरी, अशोक मालवीय, संदीप तिलोतिया, प्रमोद मालवीय, प्रशांत मनवारे, किशन मालवीय एवं समाजसेवी मनोज मालवीय, चंदन बाथरी, शेखर भगोरिया, संजय बाथरी सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: