विधायक को दिया ज्ञापन, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण समिति (Anganwadi worker, Mini worker, Sahayika Kalyan Samiti) (संघ) ने रैली निकालकर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को ज्ञापन दिया।
रैली में कार्यककर्ताओं ने जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) पर भाजपा सरकार (BJP Government) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा अहिरवार के नेतृत्व में निकाली रैली में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिक शामिल हुईं। नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधायक डॉ. शर्मा को संघ ने ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों पर सरकार से बात करने की मांग की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष माया बैरागी, कोषाध्यक्ष सरिता झरानिया, सचिव लक्ष्मी गुर्जर, महासचिव शमा परवीन, सहसचिव सुनीता पवार, सरला दुबे, पुष्पा विश्वकर्मा, रुकमणि सिलावट, अफरोज बी, आशा पालीवाल, नन्हीं बाई, पुष्पा गढ़वाल, गीता नामदेव, सीमा रघुवंशी समेत अन्य कार्यकर्ताएं शामिल हुईं। संघ की प्रदेश अध्यख सुमित्रा अहिरवार ने बताया कि जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता पिछले 23 दिनों से हड़ताल कर रही हैं। हड़ताल के कारण जिले के करीब 1500 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद हैं। 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के हड़ताल पर जाने से महिला एवं बाल विकास विभाग का काम ठप हो गया है। अहिरवार के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया था, उस वेतन का 3 साल 3 माह का एरियर्स अभी नहीं मिला है, अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय बदलने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की सिफारिश पर विकेन्द्रीकरण करने, शासकीय कर्मचारी बनाकर वेतनमान लागू करने, ऐसा न होने तक हर कार्यकर्ता को 30 हजार एवं सहायिका को 20 हजार मानदेय देने समेत अन्य मांगें रखी गई हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!