साहू समाज की महिला की मौत की जांच कराने दिया विधायक को ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Memorandum given to MLA to investigate the death of a woman from Sahu community

इटारसी। म.प्र. तैलिक साहू सभा भोपाल, जिला इकाई नर्मदापुरम ने ग्राम बासनियाकलॉ सिवनी मालवा की महिला पूजा साहू पत्नी संतोष कुमार साहू की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन विधायक को दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों पूजा साहू पत्नी संतोष साहू निवासी बासनियाकलॉ की इलाज के दौरान घोर लापरवाही बरतने व इलाज के दौरान मृत्यु का आरोप लगाकर जांच की मांग परिजनों ने की थी। अब समाज भी उनके साथ हो गया है। ज्ञापन में निवेदन किया है कि समाज की बिटिया पूजा साहू जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में 15 नवंबर 2024 को डिलेवरी हेतु भर्ती हुई थी, जिसका ऑपरेशन 16 नवंबर 2024 को हुआ।

पूजा ने एक पुत्र को जन्म दिया। 23 नवंबर 2024 को पूजा की अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी, उसी दौरान छुट्टी के पहले लगभग 11-12 बजे सुबह जब सफाई कर्मचारियों द्वारा वार्ड की सफाई की जा रही थी, उसी समय ड्यूटी नर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसको लगाते ही पूजा साहू को चक्कर आ गये और उसके शरीर पर हरे निशान हो गये व नाक से झाग निकलने लगा इसके पश्चात पूजा साहू की मृत्यु हो गई।

परिजनों सहित समाज ने आशंका जतायी है कि पूजा साहू के इलाज के दौरा घोर लापरवाही बरती गई तथा गलत दवा दी गई। पूजा साहू को नर्स द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के पूर्व किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई थी। निवेदन किया है कि समाज की बिटिया पूजा साहू के संबंध में निष्पक्ष जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!