इटारसी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह मस्जिद कमेटी (Idgah Masjid Committee), तंजीम इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के साथ आरिफ खान जिला कांग्रेस सचिव के नेतृत्व में गृह मंत्रालय के नाम का ज्ञापन एसडीएम इटारसी को सौंपा।
तंजीम इस्लाहुल मुस्लेमीन सदर मो. फिरोज खान चिश्ती ने बताया कि त्रिपुरा में कुछ दिन पूर्व मुस्लिम समुदाय (Muslim community )के लोगों के घरों और मस्जिद को जलाया गया व मुस्लिम समुदाय के गुरु पैगम्बर साहब के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की। ज्ञापन में मांग की गई है कि जो भी इसमें दोषी हों उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आरिफ खान ने कहा कि हमारा भारत देश हमेशा से भाईचारे का प्रतीक है। यहां हिन्दू मुस्लिम सभी लोग आपस में मिलजुल कर प्रेम भाव से रहते हैं। त्रिपुरा में जो हमारे देश की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में ईदगाह मस्जिद सदर हबीब अहमद खत्री, शेख फारुख, छन्नू भाई, शेख शकील, मस्जिद हुदा सचिव शेख यूनुस, शालू खान, मौलाना आजम, मौलाना तौफीक राज, साकिर रजा नूरी, हाफिज मुख्यतार, अमीन अंसारी, अरबाज खान तमाम अहले सुन्नत वल जमात उपस्थित थे।