वार्ड 27 की समस्याओं को लेकर दिया तहसीलदार को ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। असंगठित कामगार कांग्रेस प्रकोष्ठ (Unorganized Workers’ Congress Cell) ने वार्ड 27 की समस्याओं को लेकर आज तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। वार्ड के अनेक महिला एवं पुरुषों के साथ वार्ड में व्याप्त गंदगी व पानी निकासी के लिए नाली ना होना एवं शिवाजी नगर स्थित पूर्व में निर्मित शौचालय का नव निर्माण की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। असंगठित कामगार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा (District President Narendra Verma) एवं महासचिव संजय विन्डोले ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वामने, वार्ड के पूर्व वरिष्ठ पार्षद धर्मदास मिहानी, अवध पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुरियानी, अनूप गांचले, रूपेश अदवाल, सुनीता दमाडे, ममता बिंडोले, रीता बरखने, अनिता बरखने, लक्ष्मी बेताडे ,पुनिया बाई बरखने, पूजा कटारे आदि ने तहसीलदार को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!