इटारसी। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के मुख्य विद्युत इंजीनियर अमरेन्द्र कुमार के इटारसी विद्युत लोको शेड आगमन पर वेस्ट सेंट्रल एम्प्लाइज यूनियन टीआरएस ब्रांच इटारसी ने प्रमुख मांगों को लेकर आज ज्ञापन दिया।
डीजल शेड में मनोज रैकवार एवं टीआरएस शेड में जावेद खान के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पीसीईईई को अवगत कराया। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, शाखा अध्यक्ष सुरेश धूरिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, युवा शाख के शंभू सिंह राजपूत एवं संगठन सचिव सज्जन सिंह यादव उपस्थित थे।