इटारसी। आज मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh State Employees Union), तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ (Third Class Employees Union) एवं शिक्षक कांग्रेस नर्मदापुरम (Teachers Congress Narmadapuram) के जिलाध्यक्षों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे (Joint Director Mrs. Bhavna Dubey) एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (District Education Officer SPS Bisen) से भेंट की।
शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाए एवं 12 वर्ष 24 वर्ष 30 वर्ष की क्रमोन्नति से जो शिक्षक वंचित हैं। उनके प्रस्ताव बुलाकर शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए। होशंगाबाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आईएफएम एस पोर्टल पर शिक्षकों के वित्तीय कार्य प्रशिक्षित लिपिक के न होने के कारण समय पर नहीं हो रहे हैं। एक माह से किसी भी प्रकार के देयकों का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन जीपीएफ ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान लंबित है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के दोनों अधिकारियों ने असमर्थता व्यक्त की तो सभी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के पास गए। कलेक्टर ने शिकायत को नोट कर शीघ्र ही भुगतान करवाने का और मासिक वेतन समय पर होने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में भुवनेश्वर दुबे जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, अखिलेश दुबे जिलाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, शैलेन्द्र सिंह तोमर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, जिलाध्यक्ष बीपी पठारिया संभाग अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, हरि शंकर बरगले, सुरेश चिमानिया, सुंदर नारायण शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, सीएस चौहान, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र रावत उपस्थित थे।