इटारसी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के आह्वान पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के माध्यम से कर्मचारी संघ आयुध निर्माणी इटारसी ने सौंपा।
इस अवसर पर संगठन की ओर से बताया गया है कि इसी मांग को लेकर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर महासंघ द्वारा 11 नवंबर 2023 को दिल्ली में धरना और प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस आंदोलन में इटारसी आयुध निर्माणी से बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल होने दिल्ली पहुंचेंगे।