इटारसी। गुर्रा रेलवे स्टेशन और सोनतलाई रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर आज किसान कांग्रेस ने डीआरएम के नाम एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया।
किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी जी के नेतृत्व में गुर्रा स्टेशन -सोनतलाई स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस (बीना) गाड़ी संख्या 11272 के स्टापेज की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पुस्पराज पटेल, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, पं. आदित्य पलिया, मोहन झालिया, यशवंत सिंह राजपूत, हेमचंद्र हेमू कश्यप, तेनसिंग तोमर, बाबू अग्रवाल, मो. आमिर, प्रेम चौरे आदि मौजूद रहे।