इटारसी। दुर्गा प्रतिमा(Durga Patrima) स्थापना पंडाल के साइज की बंधनकारी गाइडलाइन समाप्त करने के लिये विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल(Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal) इटारसी ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को आज ज्ञापन को ज्ञापन सौंपा।
इन संगठनों का कहना है कि दुर्गा पूजा, प्रतिमा एवं पंडालों के लिए राज्य शासन द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किये हैं, इसमें दस गुणा दस फुट साइज के अस्थायी पंडाल के निर्माण का बंधनकारी आदेश अनुचित और अव्यवहारिक है। प्रतिमा छह फुट की होगी तो उसकी चौड़ाई भी होगी। इसके साथ ही दुर्गा प्रतिमा के साथ ज्वारे-घट की स्थापना, प्रतिमा की साज-सज्जा, पूजा, हवन, कन्या पूजन जैसे कार्यों में कितनी साइज के पंडाल की जरूरत होगी। अगर गंभीरता से विचार किया जाए तो पंडाल निर्माण के लिए दिये दिशा निर्देश अव्यवहारिक हैं। संगठनों ने मांग की है कि सार्वजनिक दुर्गा प्रतिमा स्थापना अस्थायी पंडालों के निर्माण के लिए व्यवहारिक, उचित हिन्दू धार्मिक जनभावनाओं के सम्मान अनुरूप पंडाल निर्माण के लिए बंधनकारी निर्देश को संशोधित कर नये दिशा निर्देश जारी किये जाएं।