भाकिसं ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

भाकिसं ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

इटारसी। भारतीय किसान संघ Bhartiya kisan sangh ने विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निदान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन Protest करके तहसीलदार Tehsildar को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि अतिवृष्टि से ग्राम पाहनवर्री Pahanavarri, बिलखेड़ी की सैकड़ों एकड़ की फसल, खेत, मवेशी, मकान बह चुके हैं। किसान मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं जिसके सर्वे और राहत की मांग को लेकर किसान संघ ने आज तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय किसान संघ  Bhartiya kisan sangh  के जिला प्रवक्ता रजत दुबे District Spokesperson Rajat Dubey ने बताया कि बिलखेड़ी एवं पाहनवर्री में शीघ्र सर्वे किया जाए तथा स्थायी निराकरण हेतु तवा किनारे पिचिन का निर्माण कराया जाए इसके अलावा जिन किसानों के मकान बह चुके हैं, उन्हें नयी कालोनी बनाकर शिफ्ट किया जाए तथा जिन किसानों के खेत बह चुके हैं उन्हें अन्यत्र स्थान पर कृषि भूमि उपलब्ध करायी जाए जिससे किसान अपनी अजीविका चला सके। बिलखेड़ी सब्जी उत्पादक गांव है, जहां सब्जियां पूर्ण रूप से खराब हो चुकी हंै अत: सब्जियों का भी सर्वे कार्य कराकर राहत प्रदान की जाए। संघ के जिला मंत्री संतोष पटवारे ने कहा कि शीघ्र ही समस्त मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा। धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, संजय लौवंशी, मोरसिंह राजपूत, सरदार यादव, तहसील मंत्री लीलाधर राजपूत, श्यामशरण तिवारी, रघुनंदन चौरे, रामस्वरूप चौरे, अहमद शेख, जगदीश कुशवाह, जीवन कुशवाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थति रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!