हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा हड़ताल (Strike by government fair price shopkeepers) के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार वंदना सिंह (Naib Tehsildar Vandana Singh) को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांगे माह जनवरी से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद हुए राशनकार्ड तत्काल शुरू हो, उचित मूल्य दुकानदारों का कमीशन 200 रूपए प्रति क्विंटल हो, कोरोना काल में माह मार्च से नवम्बर तक वितरण किया निशुल्क पीएमजेकेवाई राशन का कमीशन तत्काल दिया जाये, क्षतिपूर्ति राशि और शार्टेज प्रति क्विंटल पर प्रति एक किलो दी जाये, इन मांगों को लेकर बनखेड़ी तहसील में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में संजय कुमार जैन बंटी, सोहनलाल सराठे, सोनू साहू, हरिकिशन विश्वकर्मा, बंटी राय, ईश्वर पटवा, राम रतन पटवा, हेमंत पटेल सहित सभी उचित मूल्य दुकानदार मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!