इटारसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में 12 अप्रैल की रात्रि 9:30 बजे सड़क दुर्घटना में घायल 2 मरीजों को अस्पताल लेकर आए लोगों द्वारा डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ से अभद्रता, डॉक्टर को अगवा करने जैसी घटना के विरोध में चिकित्सा कर्मचारियों ने एसपी गुरुकरण सिंह को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन के दौरान एसपी को बताया कि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई थी और दूसरे मरीज को सिर में गंभीर चोट लगी थी जिनका की अस्पताल में बीएमओ एवं ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम रेफर किया था। इस दौरान परिजनों ने गांव से 10-15 लोगों को बुलाकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
डॉक्टर के साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की गई और नर्सिंग ऑफिसर एवं स्टाफ के साथ गाली गलौज कर मारने की धमकी दी गई। ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर धर्मेंद्र मांझी को जबरन धमकाकर एंबुलेंस में बिठाकर ले गए जिनको पुलिस की मदद से सोहागपुर में छुड़ाया। रास्ते में भी डॉक्टर धर्मेंद्र के साथ अभद्रता की जिससे वो बहुत भयभीत हो गए।
आज 16 अप्रैल को अस्पताल स्टाफ बनखेड़ी ने पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरुकरण सिंह को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि अभद्रता एवं अगवा करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई करने के साथ की अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डॉ आर माहेश्वरी, डॉ संजय पुरोहित, डॉ शिवेंद्र चंदेल, डॉ सुनील जैन, डॉ आरएस मीणा, डॉ रिचा कटकवार, डॉ जेएस परिहार बीएमओ बनखेड़ी एवं पीडि़त डॉक्टर धर्मेंद्र मांझी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।