इटारसी। ग्राम कोटवार जुझारपुर विष्णु प्रसाद नागले के साथ गांव के ही एक जनप्रतिनिधि द्वारा की गई मारपीट के विरोध में कोटवार संघ ने आज प्रभारी तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा है। मप्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ भोपाल तहसील इटारसी, जिला नर्मदापुरम् के बैनर तले तहसीलदार को दिये ज्ञापन में उपसरपंच पर कोटवार के साथ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के विषय में बताया है कि विष्णु प्रसाद नागले निवासी ग्राम जुझारपुर से 07 फरवरी 2025 समय दोपहर 2:30 बजे तहसीलदार के आदेश के पालन में सीमांकन करने हेतु गठितदल राजस्व निरीक्षक मदनलाल बारस्कर, हल्का पटवारी स्वाति एवं हरिता सिंधु और ग्राम कोटवार मौके पर उपस्थित थे। सीमांकन उपरांत हल्का पटवारी के साथ ग्राम के उपसरपंच सनत चौधरी आत्मज रेवती प्रसाद चौधरी निवासी जुझारपुर ने गाली गलौच की एवं ग्राम कोटवार विष्णु प्रसाद नागले को गालियां दी एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कोटवार संघ ने मांग की है कि तीन दिन में आरोपी सनत चौधरी पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होने पर मजबूर होकर कोटवार संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन में विष्णु प्रसाद के साथ रामभरोस, देवेन्द्र मेहरा, ओमप्रकाश, राकेश मेहरा, अमर सिंह, हरिदास, कमल किशोर, सियाराम मेहरा, भागीरथ मेहरा, विजय मेहरा, दीपक मेहरा, यशवंत कुमार, मनोज मेहरा आदि ने मांग का समर्थन किया है।