इटारसी। रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मांग का एक ज्ञापन समाज के सदस्य कल 10 जुलाई को दोपहर में नवीन बस स्टैंड के उद्घाटन के वक्त सांसद एवं विधायक को देंगे।
रजक समाज के राष्ट्रीय सदस्य राजकुमार मालवीय ने बताया कि रजक धोबी जाति देश के 17 राज्यों सहित मध्य प्रदेश के 3 जिले (भोपाल, सीहोर, रायसेन) में अनुसूचित जाति में शामिल है, शेष जिलों में पिछड़ा वर्ग में आती है। रजक समाज वर्षों से ज्ञापन आंदोलन में के माध्यम से सरकार से संपूर्ण मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग करते आ रहा है।
भारत सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संशोधन अधिनियम 1976 में उल्लेख है कि कोई जाति किसी प्रदेश के 1 जिले में अनुसूचित जाति में आती है उसे संपूर्ण प्रदेश में मान्य किया जाए। मध्यप्रदेश शासन ने विधानसभा में वर्तमान में 1976 संशोधन अधिनियम मध्यप्रदेश में प्रभावशील है। प्रदेश सरकार आदेश का अनुपालन करें इस हेतु मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राव उदय प्रताप सिंह सांसद एवं डॉ सीतासरन शर्मा विधायक को 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे नवीन बस स्टैंड स्थल पर दिया जाएगा।