मध्यप्रदेश की पुरुष एवं महिला टीमें फाइनल में

मध्यप्रदेश की पुरुष एवं महिला टीमें फाइनल में

– इटारसी के मोहम्मद जैद ने निर्णायक गोल करके फाइनल में पहुंचाया

इटारसी। ओडीसा के भुवनेश्वर में खेली जा रही क्वालीफायर्स-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Qualifiers – Khelo India Youth Games 2022) में मध्यप्रदेश की पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें फाइनल में पहुंच गयी हैं। पुरुष टीम ने आज सेमीफाइनल में झारखंड को 5-3 से और महिला टीम ने ओडीसा को 2-0 से हराया।

टीम के कोच देवकीनंदन कुशवाह ने भुवनेश्वर से दी जानकारी में बताया कि सेमीफाइनल में अब पुरुष हॉकी टीम ने पांचवे मिनट में पेनॉल्टी कॉर्नर में पहला गोल किया। टीम के जमीर मोहम्मद ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

इसके बाद झारखंड ने ताबड़तोड़ आक्रमण करके तीन गोल दाग दिये और टीम 3-1 से आगे चल रही थी। मध्यप्रदेश की टीम को 50 वे मिनट में मौका मिला और टीम के श्रेयस धुपे ने पेनॉल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

52 वे मिनट में फिर एक पेनॉल्टी कॉर्नर मिला जिसे अंकित पाल ने गोल में बदला। 54 वे मिनट में श्रेयस धुपे ने शानदार मैदानी गोल किया और 59 वे मिनट में मोहम्मद जैद खान ने पांचवा मैदानी गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!