नर्मदापुरम। मानसिक बीमारियों के वर्तमान बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मई से सितंबर माह तक “स्वस्थ मन स्वस्थ तन” अभियान की शुरुआत की गई।
जिसके परिपालन में आज जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से मानसिक रोग के लक्षण, बचाव और उपचार संबंधी जानकारी एवं टेली-मानस कार्यक्रम मानसिक संबंधी परामर्श सेवायें का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 14416 और 1800-891-4416 की जागरूकता के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ राजेश माहेश्वरी, आरएमओ डॉ सुनील जैन, मनकक्ष प्रभारी डॉ सृजन सिंह सेंगर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रीमती नाजिया सिद्दीकी, मनकक्ष में कार्यरत प्रशिक्षित स्टाफ नर्स श्रीमती कांती एवं गीता तथा जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए।
रैली में अध्यक्ष नगर पालिका के साथ जिला अस्पताल पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक टीम, आशा कार्यकर्ता, संगत संस्था के स्वयंसेवक, नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट आदि ने भाग लिया तथा उनके द्वारा आमजन मानस को मानसिक स्वास्थ्य का सकारात्मक संदेश देने के लिये पोस्टर, पर्चे भी दिए गए और “स्वस्थ मन स्वस्थ तन” की शपथ लेकर सभी पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
इसके अतिरिक्त मनोरोगियो की स्क्रीनिंग एवं उपचार के साथ उनको काउंसलिंग भी की गई।